रात्रि में गोशाला में सुनसान पाकर ताला तोडकर चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थे
आरोपी के कब्जे से एक लोहे का डंबल ,रुश्वष्ठ लाईट,सिलिंग पंखा किमती 5000 रूपये को जप्त किया गया
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेला।
कबीरधाम। थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु । पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेंद सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ था कि प्रार्थी बेजुबान सेवा समीति का संयोजक द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 मई 2022 को रात्रि 01 बजे तक गौशाला समीति सदस्य अपेन्द्र चौबे एवं मृगेन्द्र राजपूत के साथ बैठे थे उसके बाद अपने-अपने घर चले गये कि प्रात: 08 बजे बेजुबान समीति के सदस्य अपेन्द्र चौबे गौशाला पहूंचा तो देखा सामने दरवाजे का ताला टुटा हुआ था और गौशाला भवन अंदर जाकर देखा तो एक सेट डंबल 02 नग किमती 2000रूपये,एक प्लड LED लाईट किमती 1500 रूपये एवं एक नग सिंलिग पंखा का मोटर किमती 1500 रूपये जुमला किमती 5000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान संदेही प्रदीप उर्फ बल्लू पिता सुनिल टण्डन उम्र 19 साल समरूपारा पंडरिया को पकड कर थाना लाया गया जिसे कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को रात में 02 बजे सुनसान पाकर गौशाला में चोरी करना कबूल किया तथा चोरी किया गये समान एक सेट डंबल 02 नग किमती,एक प्लड LED लाईट एवं एक नग सिंलिग पंखा का मोटर को अपने घर से बरामद कराया आरोपी को आज 14 मई 2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।