भाजपा की बैठक मे दिखा गुटबाजी,खेमेबाजी व आपसी मनमुटाव, दुर्ग सांसद विजय बघेल व राकेश पांडेय के बीच नोक-झोंक संगठन मंत्री पवन साय की उपस्थित मे हुआ ..सरोज समर्थको ने सांसद को कहा संगठन को नसीहत न दे संगठन बढ़िया काम कर रहा है…

Screenshot_20220514-220715_Chrome.jpg

दुर्ग 14 मई 2022:- प्रदेश सरकार के खिलाफ 16 मई से प्रदेश भर में शुरू हो रहे भाजपा के जेल भरो आंदोलन के पहले ही पार्टी में विवाद की स्थिति बन गयी है। दुर्ग जिले में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय व लोकसभा सांसद विजय बघेल के समर्थक आमने-सामने हो गए हैं। यानी जेल भरो आंदोलन से पहले ही भाजपा में सिर फुटौव्वल शुरू हो गई है। यह पूरा बखेड़ा शनिवार को भाजपा संगठन की बैठक के दौरान सामने आया। जिले में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे व लोकसभा सांसद विजय बघेल की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। शनिवार को हुई संगठन की बैठक के बाद सरोज पांडे के समर्थकों ने सांसद विजय बघेल के खिलाफ जहर उगला। दरअसल सांसद विजय बघेल ने आज की बैठक में जिला संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था।दरअसल, संगठन महामंत्री साय के बाद विजय बघेल ने भाषण दिया. कार्यकर्ताओं को चार्ज करने की नीयत से विजय बघेल ने बहुत सारी बातें कह डाली. विजय बघेल ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत होना पड़ेगा. अब सोनार नहीं, लोहार की तरह काम करना होगा.इसके बाद सांसद सरोज पांडे का खेमा नाराज हो गया।छत्तीसगढ़ में बीजेपी 16 मई को जेल भरो आंदोलन की रणनीति बना रही है. इसी को लेकर सभी जिलों में मीटिंग कर रही है. दुर्ग-भिलाई में संगठन की सक्रियता पर सवाल उठते हैं. प्रदर्शन में कुछेक लोग मौजूद होते हैं. अब इसकी संख्या बढ़ानी होगी. 2003 में भाजपा संगठन ज्यादा मजबूत थी. तब कार्यकर्ताओं की भीड़ सड़क पर उतरती तो लोग देखते. इस तरह की काफी बातें सांसद विजय बघेल ने कही.इसी बीच बीजेपी सांसद विजय बघेल और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय के बीच नोंकझोक हो गई. राकेश पांडेय ने सांसद को कहा कि संगठन को नसीहत न दें, संगठन बढ़िया काम कर रहा है.

ये बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय को जमी नहीं. वे मंच में लगे माइक को पकड़कर सांसद विजय बघेल को जवाब देने लगे. राकेश पांडेय ने कहा कि बार-बार संगठन के कार्य और कार्यकर्ताओं पर प्रश्नचिन्ह लगाना कार्यकर्ता और संगठन का अपमान है. हमें इसे बचना चाहिये. संगठन सर्वोपरि है, संगठन से ऊपर कुछ भी नहीं है.

सांसद विजय बघेल ने 18 वर्ष के संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि संगठन अपनी पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर रहा है। सांसद विजय बघेल इसी बात को लेकर सरोज पांडे का समर्थक गुट नाराज हो गया। पूर्व विधायक सांवला रात डाहरे, भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू सहित अन्य सरोज समर्थकों ने सांसद विजय बघेल के खिलाफ बयान दिया। पूर्व विधायक सांवलाराम ठाकरे ने कहा कि बार-बार संगठन पर प्रश्नचिन्ह लगाना सही नहीं है। इससे संगठन में कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है। सांसद को ऐसी बातों से बचना चाहिए। वहीं भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने कहा कि संगठन को लेकर बार-बार ऐसी बातें कहने से पीड़ा महसूस होती है। दुर्ग सांसद लगातार संगठन को लेकर इस तरह की बातें कह रहे हैं। सांसद विजय बघेल की बातों पर पूर्व महापौर दुर्ग निगम चंद्रिका चंद्राकर व उषा टावरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।वहीं बैठक में मौजूद रहे विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे सहित अन्य नेताओं की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है। केवल सांसद सरोज पांडे के समर्थक माने जाने वाले नेता ही विजय बघेल के बयान पर नाराज दिखे। जिले के अन्य नेताओं ने खामोश रहकर सांसद विजय बघेल का समर्थन किया। इशारा साफ है कि क्योंकि संगठन में जिस प्रकार सरोज पाण्डेय के समर्थकों का बोलबाला हो रहा है उससे जिले के अन्य दिग्गज नेता सांसद सरोज पाण्डेय से नाराज दिख रहे

इनकी मौजूदगी में सब कुछ हुआ

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद विजय बघेल, जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा, प्रदेश मंत्री ऊषा टावरी, विधायक विद्यारतन भसीन, राकेश पांडेय, प्रेमप्रकाश पांडेय, नीलू शर्मा, रमशीला साहू, चंद्रिका चन्द्राकर, वीरेन्द्र साहू, जय सिंह राजपूत, नटवर ताम्रकार ललित चन्द्राकर, लाभचंद बाफ़ना, सांवला राम डहरे उपस्थित थे।


scroll to top