दुर्ग। हिन्दू युवा मंच द्वारा हसदेव अरण्य को बचाने की मुहिम में हमन हरन हसदेव संग श्लोगन साथ हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने हिन्दू युवा मंच का समर्थन किया उसी तारतम्य में संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देशानुसार संगठन के छात्र ईकाई हिन्दू युवा छात्र मंच द्वारा ड्रॉईंग कॉम्पेटिशन आज दुर्ग के नाना नानी पार्क में आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो बच्चों और छात्रों ने भाग लिया और हसदेव अरण्य को बचाने हेतु ड्रॉईंग किया छात्रमंच के प्रदेश प्रभारी ने बतलाया कि बच्चों द्वारा बनाये गए इन पेंटिंग्स को हसदेव अरण्य क्षेत्र के रहवासियों को सौंपा जाएगा, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह ने बच्चो को बतलाया की हसदेव अरण्य के 4.50 लाख पेड़ो को काटे जाने को छत्तीसगढ़ महतारी के कोख़ को उजाडऩे की बात कहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी अरुण अग्रवाल, जिला संयोजक शिबू सोनी, दिनेश मिश्रा, राहुल जैन, हितेंद्र राजपूत, राज गुप्ता, दीपक राजपूत, योमेश सोनी, रोशन राजपूत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।