नवविवाहित पत्नी को आत्महत्या करने हेतु उत्प्रेरित करने के आरोपी पति संजय चौहान को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, आरोपी अपने पत्नी के चरित्र पर शंका कर अक्सर उसके साथ मारपीट कर प्रताडि़त करता था

IMG-20220515-WA0737.jpg


जशपुर । सूचक कुंज बिहारी चौहान ने 01 अप्रैल 2022 को थाना पत्थलगांव में सूचना दिया कि उसकी रिश्तेदार 24 वर्षीय नवविवाहिता अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर थाना पत्थलगांव द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जांच पंचनामा कार्यवाही कराया गया एवं मर्ग क्रमांक 21/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।


प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों से पूछताछ किया गया, जांच में पाया गया कि आरोपी संजय चौहान अपनी नवविवाहिता पत्नी के चरित्र पर शंका करता था एवं शराब पीकर अक्सर उसके साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट कर प्रताडि़त करता था। दिनांक 01 अप्रैल 2022 के प्रात: में मृतिका शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर अपने घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी से पूछताछ में भी नवविवाहित पत्नी को लगातार प्रताडि़त करने के तथ्यों को प्रमाणित पाया गया। आरोपी संजय चौहान उम्र 29 साल निवासी चिडरापारा थाना पत्थलगांव का कृत्य धारा 306 भा.द.वि. का पाए जाने पर उसे 15 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना निरीक्षक एन.एल.राठिया, प्रधान आर. 375 प्रेम प्रकाश कुर्रे, आर. 600 मोरिस किस्पोट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


scroll to top