भिलाईनगर। संयंत्र ने खेल गतिविधियों को नए आयाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत है सेल-बीएसपी ने विभिन्न खेल सुविधाएं प्रदान कर रहा है स्वास्थ्य नवोदित खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देकर उन्हें तराशने का पूरा प्रयास करता आ रहा है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का नियमित आयोजन किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में सेल-बीएसपी के खेल व संस्कृति तथा नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2022 का आयोजन किया जा रहा है। यह खेल प्रशिक्षण शिविर 23 खेलों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं जो भिलाई के 35 विभिन्न खेल केंद्रों में संचालित किए जाएंग। इन केंद्रों में 120 कोच, लगभग 2000 खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यह खेल प्रशिक्षण शिविर 9 जून तक संचालित किए जाएंगे।
इसका उद्घाटन 14 मई 2022 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने पंत स्टेडियम, सेक्टर-01 में किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) ए के भट्टा,कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) यू के झा,सेफी-चेयरमैन व ओए के अध्यक्ष एन.के.बंछोर, उप महाप्रबंधक सहीराम जाखड़ तथा वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त खेल व संस्कृति तथा नागरिक सुविधाएं विभाग के अधिकारीगण सहित खेलों के विशिष्ट प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने खिलाडिय़ों से हाथ मिला कर शुभकामनाएं दी। साथ ही इस खेल प्रशिक्षण शिविर का पूरा लाभ उठाने की अपील की।