राजनांदगाँव। निजात साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरा दिन थाना खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम भरदाकला में निजात अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया, जिसमें समाजसेवी फुलबासन यादव उपस्थित रहीं , महिला समूह के सदस्यों को जिले में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा संचालित मुहिम से जुडऩे की अपील की गई,साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं संबंधित अपराध की जानकारी, सायबर अपराध की जानकारी दी गई तथा अभिव्यक्ति मोबाइल एप्लीकेशन के सम्बंध में विस्तार से बताया गया।
थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा ग्राम डूमरडीह के सप्ताहिक बाजार में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया तथा जो व्यक्ति नशे की लत का आदी हो गया है छोड़ नहीं पा र हा है उनको थाना में संपर्क करने कहां गया है जिससे उनकी नशे को काउंसलिंग के माध्यम से छुड़ाया जा सके बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा सप्ताहिक बाजार करने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।
थाना मानपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत मानपुर साप्ताहिक बाजार में निजात अभियान चलाकर नशे के दुष्परिणामो की जानकारी दी गयी। थाना अम्बागढ चौकी पुलिस द्वारा ग्राम बांधाबजार और गुंडरदही में विभिन्न प्रकार के नशा से दूर रहने हेतु समझाईस दिये गये और अवैध नशा के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान की जानकारी दी गई। ओपी जालबांधा पुलिस द्वारा ग्राम बाघमर्रा में निजात के तहत ग्रामवासियों की उपस्थितियों में नशा मुक्ति व सायबर अपराध, एटीएम बैंक के संबंध में जानकारी दी गई।