अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे युवक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

IMG-20220516-WA0023.jpg


राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में नषे पर अंकुष लगाने अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर सूचना पर से शंकरपुर शारदा चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे मिथुन वैष्णव पिता स्व. तोरण वैष्णव उम्र 24 साल निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 10 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकडा गया आरोपी के पास से एक थैला में रखे 80 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 14400 एमएल कीमती 9600/- रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, सउनि रविशंकर पैकरा, आर. 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर. 267 चंद्रशेखर प्रेमी का सराहनीय योगदान रहा है।


scroll to top