मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायिका श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा, निजात अभियान का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
बैनर पोस्टर एवं नाटक का अंश दिखाकर आम जनों को किया गया नशे से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, ओएसडी पुलिस प्रशासन अक्षय कुमार नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में ड्रग्स, नारकोटिक्स एवं अवैध नशे के खिलाफ आम जनों को जागरूक करने निजात अभियान के तहत नगर अंबागढ़ चौकी में थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा निजात कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय बस स्टैंड में किया गया । लोगों को ड्रग्स, नारकोटिक्स एवं अवैध नशा से होने वाली सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक और शारीरिक नुकसानों के बारे में विस्तार पूर्वक बैनर पोस्टर एवं ब्रह्माकुमारी संस्था तथा क्षेत्र के लोकनाट्य मंच के कलाकारों द्वारा गानो और नाटक रूपांतरण के माध्यम से समझाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदरशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने कहा शासन अवैध नशे के खिलाफ है। नशा व्यक्ति और समाज को खोखला करता है। इस अभियान से जन जागरूकता की बढ़ी है। अतिथि श्रीमती छन्नी चंदू साहू विधायक खुज्जी विधानसभा क्षेत्र ने कहा निजात का अच्छा परिणाम मिल रहा है। कार्यवाही जारी रखें।
ओएसडी प्रशासन जयवर्धन, ओएसडी पुलिस अक्षय कुमार ने कहा नए जिले में भी यह अभियान चलाया रहेगा। संजीव शाह पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव, ब्रह्मा कुमारी हेमा बहन जी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या ताम्रकार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश मेश्राम, वरिष्ठ पत्रकार एवं नगर के गणमान्य नागरिक अनिल मानिकपुरी, रफीक खान, अरुण यादव, गुलाब गोस्वामी, दिनेश शाह मंडावी, जनपद सीईओ भानु प्रताप चूरेंद्र, तहसीलदार अंबागढ़ चौकी प्रीती लारोकर, नगर पंचायत सीईओ दिलीप यदु जी एवं शासन प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के अन्य सम्माननीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा राजनांदगांव जिले में ड्रग्स, नारकोटिक्स एवं अवैध नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसे निजात अभियान का नाम दिया गया है, के संबंध में जानकारी देते हुए सभी प्रकार के नशो के दुष्परिणाम एवं नुकसान के बारे में बता कर आमजन खासकर युवा पीढ़ी को उनसे दूर रहने एवं अपने परिवार के साथ समाज में खुशी के साथ अपना जीवन जीने की समझाइश दिए। अंबागढ़ चौकी पुलिस परिवार द्वारा निजात अभियान के तहत किए गए निजात कार्यक्रम का अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सराहना किया गया एवं शपुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह का इस अभियान का स्वागत करते हुए पूरी तरह समर्थन किए हैं।
साथ ही अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथियों का एवं क्षेत्र के होनहार प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में क्षेत्र में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें निजात अभियान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार द्वारा मंचासीन अतिथियों एवं सम्मानीय गणमान्य नागरिकों व आम जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। निजात कार्यक्रम के प्रति क्षेत्र की आमजनता में भारी उत्साह नजर आए और करीबन 700 की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत किए गए वृहद कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरीश पाटिल, डीएसपी नक्सल ऑप्स ताजेश्वर दीवान, थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक श्याम ठावरे, जी एस किरंगे, हेमन्त कुमार बोरकर एवं थाना अंबागढ़ चौकी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।