राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निजात साप्ताहिक कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस 17 मई 2022 को शासकीय कमला देवी राठी महिला पीजी महाविद्यालय परिसर परिसर में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, स्वच्छता व ग्रामीण प्रबंध सेल एवं कैरियर गाइंडेस व प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर एवं पुलिस अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय (आईपीएस), उप पुलिस अधीक्षक(आईयुसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी व कैरियर बनाने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये, जिससे छात्र/छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही नशा से दुर रहने एवं नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों को भी बताया गया, ताकि कैरियर बनाने की तैयारी में विद्यार्थीयों का ध्यान अपने लक्ष्य से ना भटक पाये एवं कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को महिला सुरक्षा, अधिकार, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देकर ऐप डॉउनलोड कराया गया।