भिलाईनगर। बीएसपी को छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा महानदी रिवर प्रोजेक्ट से वर्तमान में जलापूर्ति की जा रही है। इस जल को बीएसपी के जल शोधन संयंत्र द्वारा यथासंभव सतत प्रयास करते हुए मानक गुणवत्ता के अनुकूल शोधित जल को नगर सेवाएं विभाग के तहत संचालित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करा रहा है। इस संशोधित जल को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के जन सामान्य को उपलब्ध कराया जाता है।
गंदे पानी की शिकायत के संज्ञान में आते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उपलब्ध अधोसंरचना के नियमित रखरखाव कार्य के साथ-साथ सघन रूप से तत्परता पूर्वक निरीक्षण व परीक्षण किया जा रहा है। वर्तमान में भिलाई टाउनशिप में प्रदान किया जा रहा पेयजल सुरक्षित एवं पीने योग्य है।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा शुद्ध व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विगत 3 माह में अनेक कार्यों को अंजाम दिया। इनमें प्रमुख है- मार्च 2022, तक 28 ओवरहेड टैंक तथा 8 अंडरग्राउंड रिजर्वॉयर की सफाई की गई है। जिसमें से जनवरी, 2022 में 19 ओवरहेड तथा 7 अंडर ग्राउंड रिजर्वॉयर, फरवरी, 2022 में 6 ओवरहेड तथा मार्च, 2022 में 3 ओवरहेड और 1 अंडर ग्राउंड रिजर्वॉयर की सफाई की गई।
इसी क्रम में जलापूर्ति पाइप लाइंस के लीकेज का निरीक्षण तथा रेक्टिफिकेशन कार्य संपन्न किया गया। जनवरी 2022 से लेकर अप्रैल 2022 तक कुल 55 लीकेजेस बंद किए गए। सुधारात्मक कार्रवाई के तहत बीएसपी द्वारा घरेलू जलापूर्ति पाइप लाइंस में विभिन्न अनुरक्षणात्मक कार्य करने के साथ ही पाइप लाइन रिपेयर तथा पाइप्स के फ्लशिंग का कार्य संपन्न किया गया। अब तक फ्लशिंग का कार्य 24 सड़कों में संपन्न किया गया है।
इसी प्रकार विगत 4 माह में कुल 310 घरों में वाटर सैंपलिंग लेकर, विभिन्न क्वालिटी पैरामीटर्स की जांच की गई जिसके तहत आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल को पीने योग्य पाया गया। इसके अलावा वाटर पाइप लाइन में छोटे व बड़े लीकेज का नियमित निरीक्षण कर इसे दूर करने के समग्र उपाय किए गए हैं।
शिकायत अथवा अवलोकन के आधार पर जलापूर्ति के पाइप लाइन के लीकेज हेतु विभिन्न रिपेयर कार्य संपन्न किए गए हैं। विगत 3 वर्षों में 21 किलोमीटर पाइप लाइंस को बदला गया है साथ ही 1500 लीकेज शिकायतों का निवारण किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते पेयजल के संदर्भ में सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही पेयजल की सप्लाई की जा रही है। बीएसपी द्वारा भिलाई टाउनशिप में प्रदत पानी पूर्णता पीने योग्य है।