भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जोन 03 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने संतोषी पारा में अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसने बेदखली की कार्रवाई किए। संतोषीपारा में जिस स्थान पर सार्वजनिक शौचालय बनाया जाना है उस स्थल पर एक व्यक्ति द्वारा बाउंड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे तोडफ़ोड़ कर बेदखली की कार्यवाही की गई। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारी/कर्मचारियों की टीम बनाई है जो ऐसे कार्य करने वालों की नजर रखते हुए उन पर कार्यवाही कर रहे है।
निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर मामले को गंभीरता से लेकर राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है ताकि ऐसे अनाधिकृत कार्य करने वालो को रोका जा सके। जोन 03 के सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी ने बताया कि जोन आयुक्त येशा लहरे के निर्देश पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि वार्ड 25 संतोषीपारा पारा में वार्ड के नागरिकों की मांग के अनुरूप सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना है इसकी स्वीकृति व अन्य विभागीय प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन उक्त स्थान पर वार्ड के एक व्यक्ति द्वारा उस स्थल पर अतिक्रमण करते हुए बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया था, अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए गए थे बावजूद नहीं हटाने पर आज जोन 03 के राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति द्वारा बनाए गए बाउंड्रीवाल को तोडफ़ोड़ कर बेदखल किया गया। कार्यवाही के दौरान जोन 03 राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।