भिलाईनगर। अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे बेदखली अभियान के तहत नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक और बड़ी कार्यवाही की है । प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा आज चार मकानों को अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया गया जिनमें 308 B/000/RS, 308E/000/RS, 308 G/000/RS, 308 I/000/RISALI शामिल हैं।
उक्त आवास फल सब्जी वालो को दलाल द्वारा अवैध कब्जा कर के किराया पर देकर अवैध वसूली किया जा रहा था । अवैध कब्जे से खाली करा कर सील किया गया तथा चाबी रखरखाव कार्यालय तथा अलॉटी को सौप गया । अभी तक रिसाली सेक्टर में 90 आवास अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाया गया है। शीघ्र ही सेक्टर-6 में अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध मिस्टर नटवरलाल अभियान चला कर अवैध कब्जे धरियो से बी एस पी आवास खाली करवाया जाएगा। साथ ही 10 अवैध कब्जेधारियों को नोटिस सर्व किया गया । प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध अभियान निरंतर चलाया जाएगा तथा आवस्यकता अनुसार दलालों और कब्जेधारिओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के साथ FIR भी करवाया जा रहा है । मकानों और बी एस पी भूमि से अवैध कब्जेधारिओं के विरुद्ध बेदखली अभियान निरंतर जारी रहेगा। ऑफिसर्स एसोसिएशन, संयुक्त श्रमिक यूनियन तथा आम नागरिको द्वारा इस अभियान को समर्थन दिया गया है।