भिलाईनगर। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र जोरातराई में 70 वर्षीय वृद्धा को तीन साल बाद फिर से पेंशन मिलना शुरू होगा। निदान 40 शिविर स्थल पहुंची वृद्धा की फरियाद सुनते ही अधिकारी ने तत्परता दिखाई और समस्या का निदान किया। शिविर का जायजा लेने महापौर शशि अशोक सिन्हा, सभापति केशव बंछोर समेत एमआईसी सद्स्य व क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित थे। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने और बुनियादी सुविधाओं के अभावग्रस्त लोगों को लाभ पहुंचाने वार्ड वार शिविर का आयोजन कर रहे है। निगम मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे जोरातराई निवासी पीरोबती मांझी के आवेदन पर अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही की। उसे तीन वर्ष से पेंशन नहीं मिल रहा था।
जनसमस्या का निदान करने लगाए शिविर में वैसे तो 190 लोगों ने अलग-अलग समस्या को लेकर आवेदन सौंपा। इन्ही आवेदनों में से 105 का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में महापौर परिषद के सद्स्य विलास राव बोरकर, अनूप डे, चन्द्रभान ठाकुर, परमेश्वर, सनीर साहू, ईश्वरी साहू, पार्षद डॉ. सीमा साहू व हरिशचन्द्र, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर समेत निगम के अधिकारी-कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
सार्वधिक लाभ राशन कार्ड धारियों को
शिविर का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड सुधार, आधार कार्ड व पेंशन प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करना है। निगम के अधिकारी कर्मचारी मौके पर ही खाद्य विभाग के अधिकारियों की मदद से राशन कार्ड में नाम विलोपन, नाम जोडऩा, त्रुटिपूर्ण नामों को सही करने का कार्य कर रहे है। मंगलवार को शिविर में 39 राशन कार्डधारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
राजस्व वसूली भी
नगर पालिक निगम शिविर में राजस्व वसूली भी कर रहे है। वर्ष 2016-17 से बकाया राशि की वसूली की गई। शिविर स्थल में 14 हजार 500 रूपए संपत्तिकर वसूला गया।
एक नजर आवेदनों पर
राशनकार्ड हेतु प्राप्त 61 जिसमें से 39 का निराकरण किया गया। इसी तरह पेंशन हेतु 13 में निराकृत 09, नए नल कनेक्शन हेतु 09 में निराकृत 0, सफाई व्यवस्था 01 निराकृत 01, प्रधानमंत्री आवास 05 में निराकृत 05, नामंतरण 02 निराकृत 02, निर्माण कार्य 10 निराकृत 10, आधार पंजीयन हेतु 55 आवेदनों में 41 का हुआ निराकरण।
शिविर आज डुंडेरा में
निदान-40 के तहत जनसमस्या निवारण शिविर बुधवार को डुंडेरा में लगाया जाएगा। वार्ड क्र. 35 व 36 के नागरिक शिविर में समस्याओं का निराकरण के लिए आवेदन दे सकते है।