धमतरी। आरोपी फिरंगी निर्मलकर एवं अपनी पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर के साथ मिलकर राजेंद्र पारख को सिर एवं शरीर पर सब्बल नुमा लोहे कि रॉड से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था जिसे इलाज हेतु क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी में भेजा गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जिसको पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक जी.सी. पति को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। जहां घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया एवं आस पास से पूछताछ करने पर यह बात सामने आया कि
का मृतक एवं आरोपी ग्राम अमेठी में जमीन था। जो आस पास में लगा हुआ था जिसको लेकर आरोपी फिरंगी निर्मलकर पिता शीतल निर्मलकर उम्र 59 वर्ष मृतक का विवाद होते रहता था। मृतक एवं आरोपियों का जमीन विवाद आपस में बहुत पहले से ही चल रहा था। जिसका थाने अर्जुनी में समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी कि जा चुकी है।


मृतक -राजेंद्र पारख, पिता घेवर चंद पारख उम्र 58 वर्ष साकिन मैत्री बाग कॉलोनी धमतरी।
आरोपियों का नाम – फिरंगी निर्मलकर पिता शीतल निर्मलकर उम्र 59 वर्ष साकिन अमेठी
एवं पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर पति फिरंगी निर्मलकर, उम्र 55 वर्ष को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

