बिना हेलमेट, नाबालिग वाहन चालक, लापरवाह वाहन चालक एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालो, तीन सवारी के विरूद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी
विगत 03 दिनों में जिले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कुल 254 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 72,000 रू. समन शुल्क वसूल की गई
जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई, साथ ही यात्री बस में अपूर्ण दस्तावेज, मोडिफाई वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही किया गया। जशपुर शहर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 11 प्रकरण में 900 रू., थाना बागबहार द्वारा 04 प्रकरण में 2000 रू., थाना फरसाबहार द्वारा 06 प्रकरण में 1200 रू. थाना पत्थलगांव द्वारा 01 प्रकरण में 500 रू. कुल 4600 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।
जशपुर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 12 प्रकरण में 2400 रू., थाना जशपुर द्वारा 07 प्रकरण में 1400 रू., थाना आस्ता 03 प्रकरण में 900 रू., थाना सन्ना 06 प्रकरण में 2500 रू., थाना कुनकुरी 25 प्रकरण में 5000 रू., थाना तपकरा 10 प्रकरण में 600 रू., थाना कांसाबेल 18 प्रकरण में 3600 रू., थाना पत्थलगांव 37 प्रकरण में 11,100 रू. चौकी दोकड़ा 19 प्रकरण में 3000 रू., थाना बागबहार 10 प्रकरण में 2000 रू. थाना बगीचा 19 प्रकरण में 18,800 रू., थाना सन्ना द्वारा 06 प्रकरण में 1200 रू. थाना दुलदुला 05 प्रकरण में 1000 रू. चौकी लोदाम 02 प्रकरण में 400 रू., थाना तुमला 10 प्रकरण में 2000 रू. कुल 55,900 समन शुल्क वसूल किया गया है। जशपुर नगर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 11 प्रकरण में 2200 रू., थाना जशपुर द्वारा 06 प्रकरण में 1200 रू., थाना पत्थलगांव द्वारा 22 प्रकरण में 6600 रू., थाना बागबहार 05 प्रकरण में 1500 रू., कुल 11,500 समन शुल्क वसूल किया गया है।