साँई कॉलेज, सेक्टर 6 के छात्राओं ने किया ओमेगा फाइनेंसियल में इंटर्नशिप

IMG-20220517-WA0143.jpg


भिलाईनगर। साँई महाविद्यालय, सेक्टर 6 में ओमेगा फाइनेंसियल के द्वारा इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे साई कॉलेज के स्नातक के द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह इंटर्नशिप केवल छात्राओ के लिए आयोजित की गयी, जिसमें अलग अलग स्ट्रीम की कई छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कंपनी के द्वारा 29 अप्रैल को इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओ के कम्युनिकेशन स्किल्स के आधार पर 4 छात्राओं का चयन किया गया तथा उनकी इंटर्नशिप 1 मई से 15 मई तक कंपनी के कैंपस में आयोजित की गयी जिसमें रिया कश्यप – डीसीए , रसप्रीत कौर -बीसीए, हितैषी खांडवे – बीबीए, श्वेता -पीजीडीसीए शामिल थे ।

ओमेगा फाइनेंसियल ने इंटर्नशिप के दौरान अपने उम्मीदवारों से कई तरह के टास्क करवाए और उनको फाइनेंसियल सेक्टर की महत्वपूर्ण जानकारी दी जिससे उम्मीदवारों की फाइनेंसियल, निवेश के प्रति जानकारी बढ़ सके और छात्राओं ने हर टास्क को जी जान से पूरा किया। फाइनेंसियल के द्वारा छात्राओ के टीम वर्क, हार्ड वर्क तथा समन्वय से प्रभावित होकर भविष्य मे फिर से पेड इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जायेगा। इन सभी छात्राओं को साई कॉलेज के कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सिंह सचदेव, प्राचार्य डॉ. डी. बी. तिवारी, कॉलेज की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों ने बधाई दी।


scroll to top