जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर डोंगरगढ में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे निजात अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन… कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओ के मध्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

IMG-20220518-WA0187.jpg


डोंगरगढ़। जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशानिर्देश पर नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् आज जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर डोंगरगढ़ में निजात कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, प्रभारी अधिकारी सउनिधन्नालाल सिन्हा, प्र.आर. 501 अजीत टोप्पो, आरक्षक शिशुपाल साहू थाना डोंगरगढ़ की उपस्थिती में किया गया।


कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकगण एंव काफी संख्या में छात्र छात्राओ
की उपस्थिती लगभग 200 की संख्या में रही जिनसे जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान के संबंध में ड्रग्स नारकोटिक्स, नशीला पदार्थ, सीरिंज, नशीली दवाई, का उपयोग नही करने व गांजा, ड्रग्स, अफीम उपयोग करने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिलती है तो पुलिस को सहयोग करने आग्रह किया गया। उक्त कार्यक्रम को शिक्षकगण एंव छात्र छात्राओ के द्वारा काफी सराहना की गयी।


कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओ के मध्य रंगोली, निबंध, भाषण पेटिंग प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया है विजेता छात्र-छात्राओ पेटिंग प्रतियोगिता प्रथम देवश्री द्वितीय रूचि तृतीय बासु, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम लीना द्वितीय सरस्वती तृतीय दिशा भाषण प्रतियोगिता प्रथम दीक्षा
कौशिक द्वितीय उर्वशी साहू तृतीय शालीनी मरकाम निंबध प्रतियोगिता प्रथम सृजन चंद्रा द्वितीय पारस देवांगन तृतीय पंकज कोशारे, विजय वर्मा रहा उक्त छात्र छात्राओ को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के द्वारा उचित ईनाम निजात से संबंधित मोमेन्टो से पुरूष्कृत किया गया है। थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रांतर्गत लगातार गांव गांव जाकर विभिन्न कार्यक्रम, बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जा रही है।


scroll to top