बीएसपी के क्रेन ऑपरेटर गंगेश्वर देवांगन ने पैन इंडिया मास्टर्स गेम्स में जीते 2 पदक

5.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र की स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के क्रेन ऑपरेटर, गंगेश्वर देवांगन ने 11 से 15 मई 2022 तक विद्यानगर स्पोट्र्स स्कूल, बेंगलुरु में आयोजित पहली पैन इंडिया मास्टर्स गेम्स में 800 और 1500 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया है। 55 से अधिक आयु वर्ग वाले प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हुए देवांगन ने 800 मीटर दौड़ 2.29 मिनट और 1500 मीटर दौड़ 56.23 मिनट में पूरी की। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए गंगेश्वर देवांगन ने इससे पहले वर्ष 2020 में वड़ोदरा में नेशनल मास्टर्स गेम में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।


गंगेश्वर देवांगन, जिन्होंने पांच बार इंटर स्टील स्पोट्र्स चैंपियनशिप में बीएसपी का प्रतिनिधित्व किया है। 1997 में भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन में उनकी पहली पोस्टिंग हुई और फिर एसएमएस-2 में कार्यरत रहे। वे पिछले 15 वर्षों से रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग तथा बीएसपी के खेल मैदान में निरन्तर अभ्यास करते आ रहे हैं।


scroll to top