बीएसपी सीएसआर द्वारा खेल शिक्षकों हेतु गेड़ी बॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Gedi1.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक जीवन व लोक संस्कृति से जुड़े खेल गेड़ी को नया स्वरूप देते हुए दुर्ग जिले के खेल शिक्षकों हेतु गेड़ी बॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेल-बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंग उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त इस नये खेल गेड़ी बॉल की परिकल्पना तथा इसके अवधारणा के प्रणेता पूर्व कार्यपालक निदेशक एस के जैन एवं इसे मूर्त रूप देने वाले सीएसआर के पूर्व कार्मिक व खेल प्रशिक्षण ताजुद्दीन विशेष रूप से उपस्थित थे।


विदित हो कि छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े खेल गेड़ी को नया आयाम देते हुए एक नए खेल च्च्गेड़ी बालज्ज् का सृजन सन 2019 में किया गया था एवं इसके प्रचार प्रसार एवं विकसित करने के उद्देश्य से 18 मई, 2022 को दुर्ग जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के खेल शिक्षकों को गेड़ी बाल के नियमों की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा सेवानिवृत्त सेल कार्मिकों द्वारा गठित गेड़ी बाल एसोसिएशन एवं शिक्षा विभाग-दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 के प्रागंण में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ग्राम पउवारा के शालेय छात्रों के प्रदर्शन मैच द्वारा किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंग ने अपने उद्बोधन में कहा की गेड़ी बाल छत्तीसगढ़ को खेल जगत में एक नई एवं विशिष्ट पहचान प्रदान करेगा एवं भविष्य में इसकी लोकप्रियता एवं आकर्षण इसे राष्ट्रीय स्तर के खेल के रूप में स्थापित करेगी। उन्होंने आयोजको, खेल प्रशिक्षकों, खिलाडिय़ों एवं समस्त खेल प्रेमियों के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त की एवं इस अभिनव खेल के विकास हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से सदैव प्रोत्साहन, मार्गदर्शन एवं सहयोग का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और खेल के विकास में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


प्रथम चरण में दुर्ग जिले के चयनित लगभग 40 शालेय खेल प्रशिक्षकों एवं दुर्ग जिले के विभिन्न शालाओं के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया जायेगा एवं तत्पश्चात इन शालाओं के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि च्गेड़ी बॉलज् के इस नये खेल में प्रत्येक टीम में 9-9 खिलाड़ी होते है जो गेड़ी पर चढ़कर बॉल से खेलते हुए गोल करते है। यह सम्पूर्ण खेल 30 मिनट के लिए खेला जाता है। इस नये खेल में जहां छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुषबु को महसूस किया जा सकता है वहीं यह टीम भावना को जगाने में भी सहायक सिद्ध होती है। इस नये खेल में जहां छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गेड़ी का रोमांच है वहीं फुटबॉल का उत्साह भी। इससे जहां शारीरिक क्षमता का विकास होता है वही यह चुनौतियों पर विजय पाने का साहस प्रदान करता है।


इस विशिष्ट अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक यू के झा, गेड़ी बाल एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग अभय कुमार जयसवाल, अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रमुख व्योमपाद दास, जिला खेल अधिकारी, दुर्ग तनवीर अकिल, गेड़ी बाल एसोसिएशन के सचिव, ताजुद्दीन, गेड़ी बाल एसोसिएशन के सदस्य सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक शिवराजन, प्रबंधक सुशील कामड़े, सहायक प्रबंधक विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक द्वारा किया गया।


scroll to top