भिलाईनगर। अंतिम छोर में रहने वाले कई ऐसे है जो छप्पर में परिवार के साथ रह रहे है। ऐसे ही 12 हितग्राहियों को योजना के तहत पक्का मकान बनाने निदान-40 के माध्यम से विधिवत आवेदन जमा कराया गया। वही बुधवार को डुंडेरा में आयोजित शिविर के माध्यम से महापौर शशि अशोक सिन्हा ने प्रीति महिलांगे को तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध कराया।
दरअसल प्रीति ढाई माह से राशन कार्ड बनाने भटक रही थी। शिविर में पहुंची महिला की व्यथा सनने के बाद आयुक्त आशीष देवांगन ने न केवल आवेदन जमा कराया, बल्कि महापौर, निगम सभापति केशव बंछोर के माध्यम से वितरण भी कराया। शिविर स्थल में एमआईसी सद्स्य सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, गोविन्द चतुर्वेदी, विलास बोरकर, अनूप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, परमेश्वर समेत पार्षद रोहित धनकर, खिलेनद्र चंद्राकर, डॉ. सीमा साहू व पूर्व एल्डरमेन तरूण बंजारे उपस्थित थे।
आयुक्त ने भरा आवेदन
निदान-40 शिविर में ऐसे लोगों की संख्या अधिक थी जो लंबी दूरी तय कर निगम कार्यालय पहुंचने में असमर्थ थे। कुछ ऐसे थे जो मजदूरी करने सुबह से निकल जाते थे। ऐसे लोगों में आश्रम नगर की कुमारी बाई थी। अक्षर ज्ञान नहीं होने से शिविर स्थल पर भटक रही थी। आयुक्त की नजर पड़ते ही उन्होंने न केवल आवेदन लिखा, बल्कि दस्तावेज संकलन कर महिला को पेंशन काउंटर तक पहुंचाया और समस्या का निदान किया।
इन्हें मिलेगा आवास
शासन की योजना के तहत डुंडेरा के दर्जनभर लोगों को पक्का मकान बनाने शीघ्र राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें वार्ड 35 के शंकर लाल गजपाल, निर्मला बाई विश्वकर्मा, गांधी राम, कुलेश्वर, राधे लाल साहू, वार्ड 36 के कामेश्वरी बंजारे, उषा बाई, लक्ष्मणी बंजारे, प्रेमबाई टंडन, सुनिता देवांगन, वार्ड 37 की वीर सिंह, सीता बेहेरा शामिल है।
36 राशन कार्ड तत्काल बनाए गए
शिविर में राशन कार्ड बनाने किसी तरह की समस्या न आए इसलिए खाद्य निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। शिविर में 36 हितग्राहियों के नाम सुधार, नाम काटने व नाम जोडऩे का कार्य तत्काल किया गया। वही 73 लोगों का पीडीएफ जिला खाद्य नियंत्रक कार्यालय भेजा गया। बुधवार को निदान-40 के तहत 302 आवेदनों का पंजीयन कर विभागवार वितरण कर 140 आवेदनों का निराकरण किया गया।