ठेका श्रमिकों का सम्मानजनक वेतन समझौता सहित अन्य जायज मांगों पर 25 मई को ठेका श्रमिक उतरँगे सड़को पर इस्पात भवन के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

6.jpg


भिलाईनगर। स्टील वर्कर फेडरेशन ऑफ इंडिया सीटू के आव्हान पर सेल की तमाम इकाइयों में ठेका श्रमिकों के सम्मानजनक वेतन समझौता सहित अन्य वाजिब मांगो पर 18 से 25 मई तक विभिन्न कार्यक्रम तय किये गए है उसी परिपेक्ष्य में हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू भिलाई ने भी बैठक कर आगामी 20 से 25 मई को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से श्रमिको की हक अधिकार की आवाज बुलंद कर दिल्ली तक पहँुचाने की ठानी है ताकि आगामी एन जे सी एस सब कमेटी की बैठक में ठेका श्रमिको को बेहत्तर वेतन समझौता सहित अन्य मांगों पर मुहर लग सके।


बैठक कर तय की रणनीति:-हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने बैठक कर आगामी कार्यक्रम तय किये गए जो 20 मई दिन शुक्रवार सुबह: 8 से 9 बजे तक मेन गेट पर पर्चा वितरण, 23 से 24 मई ठेका श्रमिकों की मांगों पर कार्य के दौरान बैज लगाकर विरोध दर्ज, 25 मई दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक इक्यूपमेंट चौक सेक्टर-1 में धरना। तत्पश्चात शाम 5 बजे से 6 बजे इक्यूपमेंट चौक से इस्पात भवन पैदल मार्च व इस्पात भवन के समक्ष पहुँच कर डायरेक्टर इंचार्ज के नाम ठेका श्रमिको की मांगों पर 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू नियमित कर्मियों, ठेका श्रमिक के साथ साथ तमाम श्रमिक संगठनों, जनप्रतिनधियो से आव्हान करता है कि ठेका श्रमिको की वाजिव मांगो पर एकजुटता कायम कर इस आंदोलन को सफल बनावे ताकि वर्षों से श्रमिकों पर हो रहे शोषण पर लगाम लगाई जा सके और ठेका श्रमिकों का भी सम्मानजनक वेतन समझौता हो पाए।


scroll to top