नेशनल एमएसएमई अवॉर्ड्स -2022″ की घोषणा, राज्य स्तरीय समिति में भिलाई से के.के. झा मनोनित, समिति की आज हुई पहली बैठक

20220518_204722.jpg

भिलाईनगर। एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष-2022 के लिए “नेशनल एमएसएमई अवॉर्ड्स -2022” की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न कैटेगरी के एमएसएमई इकाइयों को पुरस्कार दिया जाना है। नेशनल अवार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी एवं अनुशंसा हेतु राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। राज्य स्तरीय चयन समिति की पहली बैठक आज बुधवार, 18 मई को मनोज कुमार पिंगुवा, आईएएस, प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम छग शासन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित हुई।

इस समिति के चेयरमैन, सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमई इंडस्ट्रीज, स्टेट गवर्नमेंट हैं। मेंबर्स के रूप में डायरेक्टर, एमएसएमई इंडस्ट्रीज, स्टेट गवर्नमेंट, डायरेक्टर एमएसएमई डीआई द्वारा मनोनित 2 स्टेट लेवल के एमएसएमई एसोसिएशन से 1-1 मेंबर, डायरेक्टर एमएसएमई डीआई, प्रमोद घरड़े अध्यक्ष, दलित इंडियन मेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ चैप्टर एवं के.के. झा अध्यक्ष, जिला उद्योग संघ, दुर्ग मनोनित किए गए हैं।

आज की बैठक में राजीव एस, संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख, एमएसएमई डीआई रायपुर, आर. संगीता, आईएएस, सेक्रेटरी, कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, प्रवीण शुक्ला, अतिरिक्त संचालक, उद्योग संचालनालय, छग शासन रायपुर, के.के. झा, अध्यक्ष, एमएसएमई जिला उद्योग संघ दुर्ग तथा श्रीमती रजनी घरड़े, प्रतिनिधि, दलित इंडियन चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री रायपुर उपस्थित थीं। श्री झा ने बताया कि आज आवेदनों की स्कूटनी हुई है।जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा। अवार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 मई 2022 है। स्टेट लेवल सलेक्शन कमिटी की अनुशंसा की अंतिम तिथि 20 मई 2022 निर्धारित की गई है।


scroll to top