बीएसपी के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल लाईन व सिवरेज लाईन के रखरखाव हेतु बैकलेन सफाई कार्य को दिया जा रहा है अंजाम

BacklaneCleaning.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के तहत संचालित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप में उपलब्ध पेयजल एवं सिवरेज से संबंधित अधोसंरचना के रखरखाव के लिए बैकलेन सफाई का कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है। वर्तमान में बैकलेन सफाई का यह कार्य प्रगति पर है। अभी तक सेक्टर-1 में 33, सेक्टर-2 में 27, सेक्टर-3 में 20, सेक्टर-5 में 19, सेक्टर-8 में 32, सेक्टर-9 में 24, सेक्टर-10 में 10, सेक्टर-7 में 48, सेक्टर-4 में 03 बैक लेन के सफाई कार्य को अंजाम दिया जा चुका है तथा विभिन्न सेक्टरों में बचे हुए बैकलेनों की सफाई का कार्य भी प्रगति पर है और संपूर्ण कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा। इन स्थानों के अलावा बाकी बचे हुए एरिया की भी सफाई की व्यवस्था भी प्रक्रियाधीन है जिसे ही शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जायेगा।


ज्ञात हो कि कार्य के दौरान बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या रहवासियों द्वारा बैक लेन में अनाधिकृत रूप से पेयजल एवं सिवरेज प्रणाली के ऊपर स्थाई/अस्थाई निर्माण कार्य कर लिया गया है जिसके कारण सफाई का कार्य करने में बाधा उत्पन्न होती है और कार्य को मशीन के बजाय मजदूरों से कराना पड़ता है जिसमें समय बहुत लगता है साथ ही साथ पेयजल प्रणाली एवं सिवरेज प्रणाली के रखरखाव को करने में विभाग को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी बड़ी समस्या यह है कि सफाई का कार्य हो जाने के बाद, रहवासियों द्वारा पुन: बैकलेन में कचरा आदि फेंक कर उसे फिर से गन्दा कर दिया जा रहा है, जिसके कारण कार्य को पुन: करना पड़ता है।


अत: समस्त रहवासियों से अपील है कि स्वयं से बैक लेन के ऊपर स्थाई/अस्थाई निर्माण कार्य को हटा लेंवे ताकि विभाग के कर्मचारियों को कार्य करने में विषम स्थिति का सामना न करना पड़े और बैक लेन में निर्माण सामग्री एवं अन्य प्रकार के घर का कूड़ा न डालें एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को बैकलेन सफाई में सहयोग करें।


scroll to top