नई दिल्ली -पटना -गोपालगंज 20 मई 2022:- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के 17 ठिकानों पर शुक्रवार को CBI ने छापेमारी की है। रेलवे भर्ती बोर्ड में हुई गड़बड़ी के मामले में ये कार्रवाई हुई है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित 8 जगहों पर छापेमारी चल रही है। बाकी के 9 जगहों का नाम सामने नहीं आया है।पटना में राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से CBI अलग-अलग कमरों में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के लिए 3-3 अफसरों की दो टीमें बनाई गई है। वहीं दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से CBI के एसपी और डीएसपी स्तर के अफसर पूछताछ में लगे हैं। लालू से भर्ती से जुड़ी फाइलों के बारे में जानकारी ली जा रही है।लालू ने डॉक्टर बुलाने की मांग की छापे के दौरान लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के अफसरों से डॉक्टर बुलाने की मांग की। उन्होंने ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है आप पहले डॉक्टर को बुला लीजिए। इसके साथ ही 2 वकीलों को भी बुलाया गया। पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए महिला IPS अफसर भी पहुंची है।क्या है पूरा मामला दरअसल, ये मामला रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) घोटाले से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू रेलमंत्री थे, उस दौरान जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। CBI ने इसी मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ नया केस दर्ज किया है।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती के 17 ठिकानों पर जमीन के बदले नौकरी देने के सिलसिले में छापेमारी की। जांच एजेंसी ने इनके खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई टीम ने बेशक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन सीबीआई सूत्रों का कहना है कि पटना और गोपालगंज में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। यह छापेमारी 2004 और 2009 के बीच रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने से संबंधित है, जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे।पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में जमीन ली थी। इसी तरह की सीबीआई छापेमारी तब की गई थी राज्य में महागठबंधन सरकार का शासन था। उस समय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे थे। 2017 में हुई छापेमारी आईआरसीटीसी घोटाले से संबंधित थी।छापेमारी आज सुबह 7 बजे से कुछ पहले शुरू हुई। राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जब सीबीआई की टीम पहुंची तो वहां राबड़ी देवी, उनके विधायक पुत्र तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती मौजूद थीं। मीसा भारती बाद में नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं। लालू के सबसे छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस समय लंदन में हैं। वे वहां एक यूनिवर्सिटी में स्पीच देने गए हैं।गोपालगंज स्थित लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया में भी सीबीआई की एक टीम पहुंच गई है। सीबीआई की छापेमारी की खबर वायरल होते ही बड़ी संख्या में राजद समर्थक राबड़ी स्थित आवास के बाहर जमा हो गए और भाजपा और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में चारा घोटाले मामले में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है।
You may also like...
BIG BREAKING: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर ASI ने की फायरिंग, सीने में लगी गोली, सीएम नवीन पटनायक बोले- मैं स्तब्ध हूं…. आरोपी पुलिस अधिकारी हिरासत में पूछताछ जारी…..
ब्रजराजनगर 29 जनवरी 2023 :! ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमले में उनके सीने में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया…
चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, मंडी से विक्रमादित्य सिंह… कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट…
नई दिल्ली 13 अप्रैल 2024:- . कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 और उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उतारा गया है. कांग्रेस ने…
अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस -व्यक्ति अपना जीवन खुशहाल तभी बना सकता है जब उसके प्रत्येक कार्य में पवित्रता और सात्त्विकता हो- योग गुरु महेश अग्रवाल
भोपाल। आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र स्वर्ण जयंती पार्क कोलार रोड़ भोपाल के संचालक योग गुरु महेश अग्रवाल ने बताया कि 20 मार्च को पुरे विश्व में खुशी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने…
भोपाल ब्रेकिंग:- नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला सीबीआई निरीक्षक 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार….. दिल्ली सीबीआई की टीम ने नर्सिंग कॉलेज के चैयरमेन, मध्य प्रदेश पुलिस के दो अधिकारी ,एजेंट सहित 13 लोगों को.
भोपाल 19 MAY 2024:- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीबीआई की टीम ने भोपाल, इंदौर और रतलाम शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार…