भिलाईनगर। शहर में व्यापारियों के साथ हो रहे धोखाधड़ी सहित अन्य अपराधों पर रोक लगाने संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल और पुलिस प्रशासन की बैठक आज सेक्टर -6 पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई इकाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में चेम्बर के जोन प्रभारी एवं विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। जिसमें एएसपी संजय ध्रुव के दिशा-निर्देश पर डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी, सायबर सेल प्रभारी एवं भिलाई थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू ने व्यापारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
बैठक में डीएसपी नसर सिद्दीकी ने व्यापारियों के साथ लूटपाट,धोखाधडी, साईबर क्राइम, दुकान से घर लौटते वक्त छीनाझपटी, मार्केट में चोरी आदि अपराधिक घटनाओं की रोकथाम अथवा बचाव के टिप्स दिये। इस संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने अलग अलग प्रकार के टिप्स बताए जिससे व्यापारियों कोअधिक से अधिक सुरक्षा मिल सके। साथ ही व्यापारी सुरक्षित एवं निर्भय होकर व्यापार कर सके। इस दौरान व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने दुकानों में सीसीटीवी कैमरा एवं दुकानों के बाहर भी इन कैमरों को संचालित करे ताकि अधिक से अधिक सुरक्षा मार्केट को मिल सकें। बैठक में सायबर सेल प्रभारी द्वारा सभी व्यापारियों के लिए सायबर क्राइम से बचने के लिए कार्यशाला का आयोजन करने की बात कही गई।