सेंट्रल एवेन्यू सड़क पर तेज रफ्तार बाइकर्स युवक की हादसे में मौत, खिचड़ी भोग लेने आई दो महिला सहित तीन घायल

5.jpg


भिलाईनगर। भिलाई टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू सड़क पर सेक्टर 5 चौक के पास तेज रफ्तार बाइकर्स ने खिचड़ी भोग वितरण के दौरान खड़ी भीड़ में दो महिलाओं सहित तीन को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में तेज रफ्तार बाइकर्स की मौत हो गई। युवक हॉस्पिटल सेक्टर निवासी दुर्गेश गोस्वामी पिता विपिन गोस्वामी 22 वर्ष है।
भिलाई नगर पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भोजराम साहू के मुताबिक घटना रात लगभग 10 बजे की है । सेंट्रल एवेन्यू सड़क पर सेक्टर.5 चौक के पास खिचड़ी भोग वितरण हो रहा था। जिसके कारण भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान सड़क पर दौड़ रहे तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार बाइकर्स का संतुलन बिगड़ गया और भीड़ में जा घुसा। तेज गति के कारण उसने दो महिलाओं सहित 3 लोगों को जोरदार ठोकर मार दिया। घटना के बाद काफी दूर तक बाइकर्स सड़क पर घसीटता रहा। इस दुर्घटना में 2 महिला एवं एक पुरुष एवं तेज रफ्तार बाइकर्स को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने बाइकर्स युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक दुर्गेश गोस्वामी पिता विपिन गोस्वामी 22 वर्ष हॉस्पिटल सेक्टर का रहने वाला है।


गौरतलब रहे कि विगत कई महीनों से लगातार सेंट्रल एवेन्यू रोड को बाइकर्स के द्वारा राइडिंग के लिए सारे यातायात नियमों को ताक में रखकर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन रात में चलने वाले आमजन भयभीत रहते हैं। पुलिस प्रशासन को भी जानकारी होने के बावजूद आज पर्यंत तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। परिणाम स्वरूप बाइकर्स बुलंद हौसले के साथ बेधड़क बिना भय के इस सेंट्रल एवेन्यू सड़क का उपयोग राइडिंग के लिए करते आ रहे हैं। परिणाम स्वरूप बीते रात दुर्घटना में जहां तीन आमजन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं एक बाइकर्स अपनी जान गंवा बैठा है। इस हादसे के बाद भी पुलिस प्रशासन नहीं चेता तो भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति होने की संभावना बनी रहेगी।


scroll to top