राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, ओएसडी पुलिस मोहला मानपुर चौकी अक्षय कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ विशेष अभियान के तारतम्य में 19 मई 2022 को थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा विशेष मुहिम चलाकर होटल चाय नाश्ता की दुकान के आड़ में लोगों को अवैध शराब उपलब्ध कराने वाले होटल संचालक के कब्जे से 50 पौवा देसी प्लेन शराब जप्त तक कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 19 मई 2022 को थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी एवं स्टाफ के थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अपराध पतासाजी पर टीम रवाना हुआ था जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कौड़ीकसा बस स्टैंड के पास स्थित हरिओम होटल चाय नाश्ता दुकान में दुकान के संचालक हरिओम यदु अपने होटल में अवैध रूप से बिक्री करने शराब छुपा कर रखा है की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक का कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा तत्काल टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक गणेश चौहान के नेतृत्व में आरक्षक 1609 इस्माइल खान महिला सहायक आरक्षक 06 अजय लक्ष्मी पुरामें को रवाना किया, दौरान रेड कार्यवाही के एक पेटीनूमा बॉक्स के अंदर एक थैले में छिपा कर रखे 50 पौवा देसी प्लेन शराब कुल मात्रा 9 बल्क लीटर कीमती 4000 को आरोपी के कब्जे से जब तक किया गया आरोपी हरि ओम यदु पिता संतोष लाल यादव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कौड़ीकसा थाना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक गणेश चौहान, आरक्षक 1609 इस्माइल खान, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे एवं महिला सहायक आरक्षक 06 अजय लक्ष्मी पुरामें की सराहनीय योगदान रहा।