अवैध गांजा की खेती करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. आरोपी से 20.900 किलो ग्राम हरे भरे 17 नग छोटे बड़े पौधे कीमती लगभग 1,25,000 का किया गया जप्त

ganj.jpg


थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की 10 दिनों के अंदर गांजे की दूसरी बड़ी कार्यवाही
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, ओएसडी पुलिस मोहला मानपुर चौकी अक्षय कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध नशीले पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान के तारतम्य में 19 मई 2022 को थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा विशेष मुहिम चलाकर आरोपी से 20.900 किलो ग्राम हरे भरे 17 नग छोटे बड़े पौधे कीमती लगभग 1,25,000 का अवैध गांजा मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 19 मई 2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम करमतरा के शिवेन्द्र कुमार पुरामें साल्हे रोड स्थित अपने खेत बाड़ी में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ का खेती किया है कि मुखबीर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल टीम के साथ गवाह और तौलकर्ता, तराजू अन्य विवेचना सामग्री के मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंचकर विधिवत कार्यवाही करते आरोपी के खेत बाड़ी की तलाशी लेने पर खेत में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ के 17 नग छोटे बड़े पौधे को विधिवत जप्त कर तौल कराया गया कुल वजनी 20.900 किलो ग्राम कीमती लगभग 1,25,000 का बरामद किया गया।

आरोपी शिवेन्द्र कुमार पुरामें पिता लालसाय पुरामें उम्र 40 साल निवासी ग्राम करमतरा थाना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गावों में निजात कार्यक्रम आयोजित कर लगातार लोगों को ड्रग्स नारकोटिक्स, गांजा और अवैध नशीले पदार्थो से होने वाली दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है तथा अवैध नशे के खिलाफ लगातर प्रभावी कार्यवाही भी जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक गंगसाय किरंगे, आरक्षक 1609 इस्माईल खान, आरक्षक 1354 रविकांत कलामे, आरक्षक 1246 पंजा लाल पटेल, महिला आरक्षक 621 शशिकांता धुर्वे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top