धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू के नेतृत्व में सुरक्षित यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत आज 19 मई 2022 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा अब तक हुई सड़क दुर्घटनाओं का अवलोकन कर दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों का विश्लेषण करते हुए दुर्घटना में कमी लाने एवं आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग 01, 02, 03 को यातायात जागरूकता अभियान के तहत टास्क दिया गया जिनके अनुरूप यातायात पुलिस सउनि अनिल केसरवानी , रामकृष्ण साहू , सुरेश नेताम , उमेश शुक्ला एवं यातायातकर्मी के द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों , एवं हाईवे पेट्रोलिंग 01 में तैनात कर्मचारी आर.दीपक भारती एवं चेतन कंवर के द्वारा ग्राम छाती , भांठागॉव , मरौद , कोड़बोड़ में एवं हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात कर्मचारी प्रआर.चमन ध्रुव, आर . नितेन्द्र पाण्डेय , नैनदास बांधे के द्वारा अछोटा , भोयना , मथुराडीही मोंड़ बनरौद मोंड़ , में व हाईवे पेट्रोलिंग 03 में तैनात कर्मचारी आर . ब्रम्हानंद कुजांम , दीपक लहरे के द्वारा भेंड़सर मोड़ , भखारा के पास दोपहिया वाहन चालकों को रोड के किनारे चलने , बीच रोड में नहीं चलने , तीन सवारी नही चलने , 60 से अधिक गति में कभी नही चलने , शराब पीकर वाहन चालन नहीं करने , कार या बड़ी वाहन हाईवा , ट्रक , बस टाटा 407 जैसी वाहनों को ओव्हरटेक नही करने , मोबाईल से बात करते वाहन नही चलाने , वाहन चालन के दौरान ब्लूटुथ / ईयरफोन से गाना नही सुनने , हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने समझाईश दिया गया । यह जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगी । यातायात पुलिस आमजनों एवं वाहन चालकों से अपील करती है की यातायात पुलिस , हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा बताये जा रहे यातायात नियमों का पालन करते सुरक्षित सफर करें , अपने और अपनों का ध्यान रखे ।