BREAKING : पॉप गानों की मखमली आवाज का जादू बिखेरती अंचल की गायिका मिष्टी.

IMG-20220521-WA0775.jpg

भिलाई नगर 21 मई 2022:- विविध कलाओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ की माटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर अनेक कलाकार दिए हैं । पंडवानी गायिका पद्मश्री तीजनबाई, ऋतु वर्मा, शिल्पकार पद्मश्री नेलसन, सुविख्यात कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, रंगमंच पुरोधा पद्मश्री हबीब तनवीर, कारी के रचनाकार रामचंद्र देशमुख जैसे नामों ने छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है । इन्हीं नामों के बीच पॉप गायकी के क्षेत्र में तेजी से उभरता एक सितारा है ‘मिष्टी’ । सत्रह साल की छोटी वय में स्वलिखित और संगीतबद्ध गीत को अपनी जादुई आवाज में पिरोकर श्रोताओं के मन को छूकर रोमांचित करने का करिश्मा करती इस लाइव स्ट्रिमिंग सिंगिंग आर्टिस्ट ने ‘अमेरिकन प्लेटफार्म ऑफ सेसंस लाइव’ प्रोग्राम में अंग्रेजी और कोरियन भाषा के गीतों को गाया है जो यूट्यूब में उपलब्ध है ।मिष्टी द्वारा स्वरचित और संगीत में पिरोकर गाया गीत ‘EVERY WHERE’ को इस सप्ताह सांगड्यू (Songdew) ने लांच किया है । अपोलो कॉलेज ऑफ फिजिओथेरेपी की छात्रा मिष्टी के गाने सभी मुख्य संगीत प्लेटफार्म अमेजॉन म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, जिओ सावन, हंगामा, स्पाटिफाई आदि ने लांच किया है ।


scroll to top