रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण, अच्छे टर्न-आऊट वाले जवानों को किया पुरस्कृत

IMG-20220521-WA0918.jpg


जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर राजेश अग्रवाल द्वारा रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन के नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, ततपश्चात पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया। परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये, परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया तथा अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने हेतु समझाईस दी गई। पुलिस अधीक्षक जशपुर ने कहा कि अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र जशपुर स्थित वाहन शाखा, लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन सहित परेड में शामिल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


scroll to top