महासमुंद। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष वासनिक के टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर अलग-अलग जगह पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे ग्राम छोटेसाज़ापाली के मंगलू किसपोट्टा पिता नत्थू राम उम्र 23 साल के कब्जे से एक सफेद जरीकेन कुल 15 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 3000 रुपये बरामद किया गया तथा ग्राम मेढ़पाली के जहोतिया बारी पिता भरिराम बड़ी उम्र 30 साल के कब्जे से सफेद रंग के जरीकेन में कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रुपये बरामद किया गया एवं ग्राम केना के जंगल मे रेड कायर्वाही में आरोपी (01) प्रितलाल पटेल पिता भागीरथी उम्र 35 साल (02) दयानंद साहू पिता दशरथी साहू उम्र 32 वर्ष (03) प्रेमानंद साहू पिता स्व. मायाधर साहू उम्र 50 साल सकिनान खैरझिटकी चौकी बलौदा (04) सुखदेव यादव पिता भिखारी उम्र 45 साल साकिन कसडोल चौकी बलौदा थाना सरायपाली के सामूहिक कब्जे से कुल 300 लीटर महुआ शराब कीमती 60000 रुपये जप्त किया गया व ग्राम बेहरापाली के आरोपी पंचराम रावत पिता धनेश्वर रावत उम्र 55 साल के कब्जे से 150 लीटर महुआ शराब कीमती 30000 रुपये जप्त किया गया सभी आरोपियों से पृथक पृथक कुल जुमला 475 लीटर कीमती 95000 रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों कृत्य अपराध धारा का घटित करने पाए जाने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर सभी आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय भेजा जाता है सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरी. अनिल पालेश्वर सहा. उप. निरी. तिलक ठाकुर प्रधानआर.238 आर. 599 योगेंद्र बंजारे, आर. 685 कमल जांगड़े ,आर.867 मानवेन्द्र कुमार आर 573 हीरेन्द्र भारगे आर 960 चंद्रशेखर साहू का योगदान रहा।