920000 की चोरी के एक आरोपी को पकडऩे मे मिली सफलता

IMG-20220521-WA1029.jpg


महासमुन्द । राइस मिल के संचालक चितरंजन चौधरी द्वारा एसबीआई पिथौरा से 920000 रुपए को आहरण कर अपनी कार के डिक्की में कागज में लपेट कर कार को अपने घर बाउंड्री के अंदर पोर्च में खड़ी कर घर अंदर चला गया उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा वाहन का शीशा तोड़कर डिक्की में रखे रकम 920000 रुपए को चोरी कर ले गए थे कि थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 99 /2022 धारा 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया, कि पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्लुकर के निर्देशन में व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंझ के मार्गदर्शन पर 11 मई 2022 को राइस मिल संचालक चितरंजन चौधरी के कार से चोरी हुए 920000 के आरोपियों के पतासाजी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना पिथौरा पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का ग्राम कांडरजा थाना कापू जिला रायगढ़ छतीसगढ़ मे होने का सुराग मिलने पर थाना पिथौरा पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा उक्त जगह पर कापू पुलिस के सहयोग लेकर उक्त जगह पर दबिश देकर एक संदेही को पकड़कर पूछताछ हेतु लाया गया एवं उसे घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकद्दर नट पिता लालजीत नट उम्र 28 वर्ष साकिन कांडरजा थाना कापू जिला रायगढ़ का रहना एवं घटना कारित करना स्वीकार किया एवं गिरोह द्वारा नगदी रकम 50,000 दिया गया था जिसे अपने बहन की शादी में 49000 खर्च करना बताया एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा शाइन वह आरोपी के पास से नगदी रकम1,000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपी को 21 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे सायबर सेल प्रभारी संजय राजपूत ,ड्डह्यद्ब कौशल साहू, देव कोसरिया ,मिनेश ध्रुव, अभिषेक सिंह, अनिल नायक , त्रिनाथ प्रधान मिहिर बिसी, शैलेश ठाकुर, महिला आरक्षक डिलेश्वरी ध्रुव का महत्वपूर्ण योगदान रहा


scroll to top