शिविर में स्वयं आयुक्त ने बीपी, शुगर जाँच कराकर अन्य को किया प्रेरित, शिविर में इलाज कराने आए लोगों के स्वास्थ्य का जाना हाल, स्वास्थ्य कैंप का किया निरीक्षण

001.jpg


भिलाईनगर। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। आज राधा कृष्ण मंदिर वार्ड 15 जोन 2 में लगे मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर में उपस्थित अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगो का हिमोग्लोबिन, सिकलिंग सहित ब्लड ग्रुप की जांच की गई और खान पान, रहन सहन और स्वच्छता को अपनाते हुए अपने और परिवार के स्वस्थ्य रहने की जानकारी दी गई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट और एक दाई-दीदी क्लीनिक संचालित है, जो शासन की मंशा अनुसार स्लम क्षेत्रों में समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने शिविर आयोजित कर रहे है। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में शेड्यूल के मुताबिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किया जा रहा है।

आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे अपने नियमित निरीक्षण के दौरान राधा कृष्ण मंदिर के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे उन्होंने वहां इलाज कराने आए लोगों से बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने स्वयं अपना ब्लड प्रेशर एवं लिपिड प्रोफाइल चेक कराया और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहना आवश्यक है, इससे विभिन्न बीमारियों का पता भी चलता है और इसका इलाज समय रहते हो जाता है, विलंब करने की दशा में बीमारियों को बढऩे का मौका मिलता है, मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवाई प्राप्त करने की जानकारी उन्होंने लोगों को दी।


scroll to top