थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की एक और ताबड़तोड़ कार्यवाही
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, OSD पुलिस मोहला मानपुर चौकी अक्षय कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक मानपुरपुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ विशेष अभियान के तारतम्य में 21 मई 2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जून कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर आरोपी के किराना दुकान तथा निवास पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 21 मई 2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जून कुर्रे को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम बांधाबाजार में क्रमश: आरोपी 01. हरिश शर्मा पिता स्व. अश्वनी शर्मा, 02. प्रमोद जैन पिता स्व0 रमेश जैन, 03.दीपक जैन पिता स्व. रमेश जैन अपने किराना दुकान और मकान में काफी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर बिक्री करने रखे हैं की की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जून कुर्रे के नेतृत्व थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं स्टाफ रेड कार्यवाही हेतु ग्राम बांधाबाजार पहुंचा, रेड कार्यवाही पूर्व समस्त स्टाफगणों को एसडीओपी अर्जुन कुर्रे द्वारा ब्रीफ कर तीन टीमों में बांटकर अलग-अलग दिशाओं में रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया रेड कार्यवाही दौरान आरोपी 01. हरीश शर्मा पिता स्वर्गीय अश्वनी शर्मा उम्र 40 साल निवासी बांधा बाजार के कब्जे से 101 पौवा देसी प्लेन मदिरा, 35 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब जुमला मात्रा 24.480 बल्क लीटर कीमती 12,280 का जप्त किया गया।
इसी प्रकार आरोपी दीपक जैन पिता स्वर्गीय रमेश जैन उम्र 43 साल निवासी बांधा बाजार के मकान से 97 पौवा देसी प्लेन शराब, 18 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब मात्रा 20.700 बल्क लीटर कीमती 9920 जप्त किया गया7 दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
इसी प्रकार आरोपी प्रमोद जैन पिता स्व0 रमेश जैन उम्र 48 साल निवासी बांधा बाजार के कब्जे से 16 पव्वा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.880 बल्क लीटर तथा शराब बिक्री के नगदी 850 जुमला 2130 जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया7
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक गणेश चौहान, हेमंत बोरकर, जीएस किरंगे, मोहम्मद नबी, आरक्षक 1354 रविकांत कलामें, आरक्षक 880 विवेक सिंह राजपूत, आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, सहायक आरक्षक 23 ओम प्रकाश ताम्रकार एवं महिला सहायक आरक्षक 31 अंजू शांडिल्य की सराहनीय योगदान रहा।