जांजगीर चांपा। 21 मई 22 को बाराद्वार शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना परिसर में बैठक आयोजित किया गया। जिसमे प्रशासनिक अमला तथा नगर के व्यापारीगण उपस्थित थे, बैठक में यातायात संबंधी विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा किया गया था। बाराद्वार शहर के मुख्य मार्ग में स्थित दुकानों के बाहर समान रखने वाले व्यापारियों को यातायात व्यवस्था बनाये रखने सहयोग करने अपील किया गया। दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों को दुकान संचालको को व्यवस्थित पार्किंग करवाकर रखने समझाईस दिया गया। जिससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त चालू रहे। शहर के मुख्य चौक में लोक निर्माण विभाग द्वारा गति अवरोधक (रबर स्ट्रिप) लगाने निर्णय लिया गया। पालड़ी चौक से जैजैपुर चौक में बेतरतीब संचालित ठेलो, गुमटियों को शासन द्वारा निर्धारित स्थान में संचालित करने की हिदायते प्रशासनिक अमला द्वारा व्यापारियों को दिया गया।
यातायात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा व्यापारियों के सहयोग से बस स्टैंड में खड़े आटो,रिक्शा को हटाकर बसों को खड़ी कर सुचारू रूप से संचालित कराने का निर्णय लिया गया। यातायात पुलिस द्वारा जिले में संचालित हाइवे पेट्रोलिंग वाहन में कार्यरत कर्मचारियों को विकट परिस्थियों का सामना करने के सम्बन्ध अभ्यास कराया गया। NH 49 में सड़क किनारे खड़े वाहन जो बिना संकेतक के खड़े करते है उनके खिलाफ धारा 283 IPC के तहत कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। अवारा पशु नो NH 49 में बैठे रहते को गौठानो में शिप्ट करने का निर्णय लिया गया। जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालिका करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से लगातार अपील किया जा रहा है कि यातायात नियमो का पालन करे,हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाये और आवश्यक दस्तावेज वाहन चलाते समय आप के पास रखे। उक्त बैठक में यातायात शाखा जांजगीर-चांपा के उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मित्तल व थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक रंजीत सिंह कंवर, प्रशासनिक टीम तथा व्यापारी एवम जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।