निजात अभियान के संबंध में, थाना चिल्हाटी के ग्राम केशालडबरी वासियों को किया गया जागरूक
राजनांदगांव। 18 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलकीश द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत , थाना-चिल्हाटी के ग्राम केशालडबरी व कूसुमकसा वासियों को संबोधित करते हुये निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये ग्राम वासियों को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत ड्रग्स /नारकोटिक्स,नशीला पदार्थ, सीरिंज,नशीले टेबलेट उपयोग न करने के लिये जागरूक किया गया व कोई भी गांजा,ड्रग्स, अफीम,उपयोग करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो पुलिस को सहयोग करने आग्रह किया गया इसी दौरान सायबर क्राइम , एटीएम फ्राड की जानकारी , विधिक जानकारी,पॉक्सो एक्ट (अभिव्यक्ति एप्प )के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया। उपस्थित ग्राम वासियों एवं जन प्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की, इसी तारतम्य में थाना चिल्हाटी पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर, दीवालो में पेंट- फ्लेक्स के माध्यम से “निजात अभियान “के अंतर्गत आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।