भिलाई / जामुल थाना क्षेत्र के खेरधा गांव में तीन दोस्तों ने मिलकर पहले शराब पीया, फिर किसी विवाद पर एक की हत्या कर दी। आज सुबह गांव के ही बीच बस्ती में युवक की अद्र्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रायपुर जिले के मंदिर हसौद निवासी मनोज मेहर के रूप में की गई है। जामुल पुलिस ने इस मामले में खेरदा गाँव के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और आरोपी रायपुर के एक निजी कम्पनी में साथ में ही काम करते थे। मृतक लगातार आरोपियों के काम को लेकर मालिक से शिकायत करते रहता था जिसको लेकर आरोपी खफा थे। आरोपी 01 मई को ही निजी कम्पनी ज्वाईन किया था। जामुल पुलिस ने इस मामले में 27 वषीर्य रवि टंडन एवं 29 वर्षीय पुनीत धृतलहरे को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश कर रही है। सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
खेरधा गांव में आज सुबह एक युवक की लाश मिलने की सूचना जामुल पुलिस को मिली। सूचना पर सीएसपी कौशलेंद्र पटेल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक के हाथ की कलाई में गोदना से मनोज मेहर लिखा हुआ था। आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने के साथ ही मृतक की पहचान हो गई। इसके साथ ही खेरधा गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक मनोज मेहर रायपुर जिले के मंदिर हसौद का रहने वाला है। खेरधा निवासी जिन दो युवकों को हत्या के संदेह में पुलिस ने हिरासत में लिया है, मनोज उन्ही के साथ रायपुर के किसी कंपनी में काम करता था। इस लिहाज से उनकी आपस में जान पहचान थी। इसी जान पहचान के चलते मनोज का खेरधा आना हुआ। यहां पर शनिवार की रात को तीनों ने शराब का सेवन किया। बताते हैं इसी दौरान किसी बात विवाद होने पर खेरधा निवासी दोनों युवकों ने मनोज मेहर की पीट पीटकर हत्या कर दी।