व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी, बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने भिलाई 3 थाना प्रभारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन

2.jpeg.jpg


भिलाईनगर। दुर्ग जिले में लगातार व्यापारियों के साथ हो रहे धोखाधड़ी और अन्य अपराधिक घटनाओं के संबंध में आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने क्षेत्र के बाजारों में पेट्रोलिंग वाहनों के गश्त बढ़ाने एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्था बनाने की मांग की। साथ ही क्षेत्र के प्रमुख सिरसा चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त करने एवं हाईटेक नाइट विजऩ कैमरे लगाने की मांग की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन एवं व्यापारियों के मध्य समन्वय स्थापित करने के संबंध में भी विशेष चर्चा की गई।


मालूम हो कि इससे पूर्व गत दिनों चेम्बर के प्रतिनिधिमण्डल ने दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव से भेंट की थी। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने जिले में व्यापारियों के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं की जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की थी। इसी कड़ी में चेम्बर के जोन -1 भिलाई तीन में व्यापारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भिलाई तीन थाना प्रभारी से भेंट की। इस दौरान भिलाई तीन चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य शमन नत्थानी एवं अनिल जेठानी ने पुलिस को स्थानीय व्यापारियों में आपराधिक घटनाओं के चलते व्याप्त भय की जानकारी दी। साथ ही भिलाई तीन के व्यापारी रमेशलाल नथानी के यहां 3 महीने के भीतर दो बार चोरी की घटना की जानकारी दी। जिसमें तीन माह पूर्व उनके प्रतिष्ठान से 3 लाख रूपए नगद चोरी तथा बीते दिन लगभग 15 लाख रूपए के मोबाईल चोरी हो गए।


इस भेंट के दौरान चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने थाना प्रभारी से बाजार क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं करने की मांग की। उन्होंने कहा कि थाने से कुछ ही दूरी पर इस तरह की घटनाएं होना ठीक है, सुरक्षा हम सभी की प्रथामिकता है, इस कार्य में चेम्बर पूरी तरह से पुलिस प्रशासन के साथ खड़ा है और व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से सहयोग करेगा। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के यह आवश्यक है कि पुलिस प्रशासन औऱ व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित किया जाये ताकि दोनों मिलकर सुरक्षा संबंधी बेहतर व्यवस्था बना सकें। इसके तहत भिलाई तीन के व्यापारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में पुलिस टीम के सदस्यों को भी जोड़ा गया है। भेंट के दौरान मुख्य रूप से जोन प्रभारी पवन अग्रवाल, प्रमोद गटागट, उत्तम जैन, पुखराज जैन, संदीप देशलहरा, रामदास आहूजा, दिलीप मेघवानी, नूतन सोनी, मनीष छातीजा, गोपाल चांडक, सुशील जैन, ललित जैन, जितेंद्र छातीजा, लक्ष्मण नत्थानी सहित भिलाई तीन के व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


scroll to top