38 वर्षीय युवती को शादी करने का झांसा देकर विगत 03 वर्षों से अपने साथ रखकर दुष्कर्म करने वाले एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा को थाना बगीचा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध होने के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

IMG-20220522-WA0621.jpg


जशपुर। थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 38 वर्षीय युवती ने 20 मई 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसे सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने शादी करने का झांसा देकर उसकी ईच्छा के विरूद्ध कई बार दुष्कर्म किया 15 मई 2019 को अपने साथ रायपुर ले गया एवं वहां किराया का मकान में रखकर दुष्कर्म किया। पीडि़त युवती द्वारा सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा को शादी करने हेतु कहने पर वह शादी करने से इंकार कर दिया।


इस दौरान सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा किसी अन्य लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था, इसकी जानकारी पीडि़त युवती को होने पर एवं विरोध करने पर सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उसे जान से मारने की धमकी दिया था। पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 (2)(N), 506 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण के आरोपी सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा 35 वर्ष निवासी ग्राम रेवरे थाना बगीचा को 22 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सकलु राम भगत, प्र.आर. 347 मनोज सिंह, आर. जितेन्द्र भगत, आर. 392 अमित त्रिपाठी, आर. किशोर पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


scroll to top