जिला कांग्रेस रायगढ़ ग्रामीण के निशाने पर आए भाजपा नेता ओपी चौधरी

IMG.jpg


रायगढ। भाजपा नेता ओपी चौधरी सक्रियता की वजह से कांग्रेस के निशाने पर रहते है। कांग्रेस को घेरने का कोई मौका ओपी चौधरी नही छोड़ते फिर कांग्रेस भी कहां पीछे रहने वाली। ओपी चौधरी पिछले दिनों भाजपा के विस्तारक योजना के तहत जिले के सभी विधान सभा के दौरे में थे । जन चौपाल में न केवल कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें रिचार्ज किया बल्कि केंद्र को योजनाओं की जानकारी देते हुए भूपेश सरकार की वादाखिलाफी पर जमकर बरसे। ठेठ छत्तीशगढ़ी अंदाज में उनका भाषण कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहा बल्कि आम जनता को लुभा रहा। राजनीति के परे वे युवाओं को पढाई कोचिंग के लिए प्रेरित कर रहे तो किसानों को प्रोग्रेसिव खेती के टिप्स दे रहे द्य ओपी का नया अवतार आम जनता के मध्य उन्हें लोकप्रिय बना रहा सोशल मंच में वे सबसे अधिक सक्रिय रहने वाले नेताओं में शुमार है।

विस्तारक कार्यक्रम समाप्त होते ही वे अगले दिन युवा बस्तर में युवा मोर्चा की बैठक में शामिल हो गए। कार्य के अत्यधिक दबाव की वजह से उन्हें आराम का समय नहीं मिल पा रहा संभवत: वे बैठक के दौरान ही सो गए बस फिर क्या उनकी सोती हुई तस्वीर वायरल होने लगी और जिला कांग्रेस ग्रामीण ग्रुप में उनकी सोती हुई तस्वीर पोस्ट कर उनके यू सोने पर सवाल उठाया गया। यूथ आइकन ओपी चौधरी की लोकप्रियता का पैमाना बढ़ता जा रहा। जेल भरो आंदोलन के दौरान रायगढ़ का विधायक कैसा हो ओपी चौधरी जैसा हो के नारे लगने की वजह से वे सोशल मीडिया में फिर से ट्रोल हो गए। ओपी स्मार्थको में इस बात को लेकर बैचेनी है कि वे कहां से लड़ेंगे ? जांजगीर खरसिया फिर रायगढ़ तीनो विधान सभा से उनकी दावेदारी ने यह प्रमाणित कर ही दिया ओपी छग भाजपा में सबसे लंबी रेस के घोड़े है।


scroll to top