CM का बस्तर प्रवास: दंतेवाड़ा कटेकल्याण मे बिजली सब स्टेशन की घोषणा,14.30 करोड की लागत से 143 देवगुड़ी का सौंदर्यीकरण डेनेक्स फैक्टरी की पांचवे यूनिट का हुआ MOU

IMG-20220523-WA0150.jpg

दंतेवाड़ा 23 मई 2022:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर संभाग के दौरे पर है दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण मे पहूँच कर दी विकास कार्यो की सौगात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिजली की समस्या को दूर करने हेतु कटेकल्याण में सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यहां 143 देवगुड़ी परिसर का सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। 14.30 करोड़ रूपए की लागत से होगा 143 देवगुड़ियों का सौंदर्यीकरण।* दंतेवाड़ा विधानसभा के कटेकल्याण स्थित डेनेक्स फैक्ट्री का निरीक्षण के लिए पहुँचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यहां सासंद श्री दीपक बैज को डेनेक्स में निर्मित शर्ट गिफ्ट किया।डेनेक्स फैक्टरी के पांचवे यूनिट छिंदनार का एमओयू हुआ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सामने डेनेक्स एफपीओ एवं एक्सपोर्ट हाउस, तिरपुर के बीच एमओयू हुआ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण मे पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से किया बात डेनेक्स कटेकल्याण फैक्टरी का किया निरीक्षण भेंट मुलाकात में स्थानीय ग्रामीणों से करेंगे बात शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आम जनता से लेंगे फीडबैक मुख्यमंत्री पहुंचे डेनेक्स कटेकल्याण फैक्टरी फैक्टरी में पारंपरिक ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं से की मुलाकात ढेंकी चावल के बारे में ली जानकारी ढेंकी चावल बनाने वाली महिलाओं को दी शुभकामनाएंमुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का किया निरीक्षण डेनेक्स कपड़ा फैक्टरी के श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात फैक्टरी के कार्य और उत्पाद को लेकर श्रमिकों से हुई चर्चाडेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश से हो रही है मांग मुख्यमंत्री पहुँचे डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री, कटेकल्याण,दंतेवाड़ा…ढेंकी चावल के बारे में ली जानकारी महिलाओं ने लिया ऑटोग्राफ


scroll to top