पुलिस कप्तान डॉ.अभिषेक पल्लव ने एन्टी क्राईम एवं साईबर युनिट (ACCU) का किया गठन, साईबर में 9 व एन्टी क्राईम में 33 की पदस्थापना

TP2.jpg


भिलाईनगर। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने आज दुर्ग जिले में एन्टी क्राईम एवं साईबर युनिट का गठन कर ही दिया। इस युनिट में कुछ नये चेहरों को जहाँ मौका मिला है वहीं पूर्व में क्राईम में पदस्थ आरक्षक व प्रधान आरक्षकों को पुन: एक बार जवाबदारी सौंपी गई है। डॉ.अभिषेक पल्लव से हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्धीकी के पर्यवेक्षण में निरीक्षण संतोष मिश्रा एन्टी क्राईम एवं साईबर युनिट के प्रभारी होंगे ।

साईबर युनिट में 9 एवं एन्टी क्राईम में 33 लोगों की पदस्थापना की गई है। साईबर युनिट में सहायक उप निरीक्षक सम्मित मिश्रा, प्रधान आरक्षक 1451 चन्द्रशेखर बंजीर, आर. 513 सुरेश चौबे, आर. 1089 निलिख साहू, आर. 1445 विजय शुक्ला, आर. 512 जावेद खान, आर. 789 विक्रांत यदु, आर. 426 अभय राय, महिला आरक्षक 122 आरती सिंह, एन्टी क्राईम सम्पत्ति संबंधी गंभीर अपराध युनिट में सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादूर, प्रधान आरक्षक रूमनलाल सोनवानी, राजकुमार दिवाकर, आर. अनुप शर्मा, संतोष गुप्ता, जुगनू सिंह, पन्ने लाल, मो.शमीम, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, जगजीत सिंह, मो.फारूख, धीरेन्द्र यादव, रिंकू सोनी, नरेन्द्र सहारे, एवन बंछोर, अनिल सिंह, केशव साहू, चित्रसेन साहू, तिलेश्वर राठौर, अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मढरिया, अमित दुबे, रमेश पाण्डेय, डी.प्रकाश, राकेश अन्ना, अरविंद मेढ़े, विजय पासवान, राजकुमार चन्द्रा, कोमल राजपूत, अश्वनी यदु, गोविन्दर चौहान को शामिल किया गया है।



scroll to top