भिलाईनगर। संयंत्र में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 20 मई, 2022 को मानव संसाधन विकास विभाग के प्रथम तल सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अनिर्बान दासगुप्ता, निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष, नराकास, भिलाई-दुर्ग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह उपस्थित रहे। समारोह में सदस्य संस्थानों के प्रमुखगण, हिंदी अधिकारी, नराकास स्तरीय कवि गोष्ठी के कविगण, विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक एवं पुरस्कार विजेता सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हर दिन हिंदी दिवस होना चाहिए। आज सूचना प्रौद्योगिकी युग में तुरंत कंप्यूटर पर सब सामग्री उपलब्ध हो जाती हैं, पहले जैसी बाधाएँ आज नहीं हैं। हमें चाहिए कि कार्यों को सुगम बनाने के लिए सरल हिंदी का प्रयोग करें तथा सूचना प्रद्योगिकी की सहायता से हिंदी में समस्त कार्य करें। हमें राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों का पालन करना चाहिए ताकि नराकास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।
विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सदस्य संस्थान अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। हिंदी के लिए शपथ दिलाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। हम सभी स्वत:स्फूर्त रूप से हिंदी में कार्य करें। हिंदी के लिए जिद करने की आवश्यकता है। हिंदी के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करना है, तभी हिंदी को उसका गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त होगा।
समारोह में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य) भोपाल द्वारा नराकास भिलाई-दुर्ग को वर्ष 2017-18 के लिए प्राप्त मध्य क्षेत्रीय प्रथम पुरस्कार एवं 2018-19 के लिए प्राप्त तृतीय पुरस्कार का स्मृति चिह्न तथा नराकास भिलाई-दुर्ग की गृह पत्रिका महानदी सभी सदस्य संस्थानों को भेंट की गई। इसके अतिरिक्त क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के विजेता, नराकास स्तरीय कवि गोष्ठी के प्रतिभागीगण, नराकास मूल्यांकन उप समिति के सदस्यगणों को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में आरोहण पुरस्कार, ध्वजवाहक पुरस्कार, अग्रदूत पुरस्कार, अग्रगण्य पुरस्कार, राजभाषा शिखर पुरस्कार , राजभाषा विशिष्ट सेवा सम्मान तथा राजभाषा उन्नायक सम्मान वितरीत किये गये। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन अनुराग उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, सेल/सेट ने किया।