बीएसपी के ईडी एमएम एवं लघु उद्योग भारती की हुई बैठक

IMG-20220523-WA0233.jpg


भिलाईनगर। इस्पात भवन में लघु उद्योग भारती के सदस्यों की, बीएसपी के ईडी, एमएम, ए.के.भट्ठा से मुलाकात हुई, लघु उद्योग भारती, प्रदेश महामंत्री श्रीमती सीपी दुबे ने पुष्प भेंट कर बैठक की शुरुआत की। जिसमें बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से अचानक से कीमतों में हुई वृद्धि से उत्पन्न हुई, एम एस एम ई की परेशानियों का विवरण दिया गया। जिसे सुनकर भट्ठा ने आर पी एन के विषय में पूर्विचार करने का अश्वासन दिया। लघु उद्योग भारती, इंडस्ट्रीयल इकाई के सचिव अवि सहगल ने उद्यमियों के साथ नरमी से बर्ताव करने की बात कही। कैटेगोरिसेशन के विषय में भी बहुत सी महत्वपूर्ण चर्चा हुई, इसे अचानक ही लागू कर देने से उद्योमियों को जो परेशानियां आ रही हैं, उसकी ओर उनका ध्यान आकर्षित किया गया, तब श्री प्रभाकर, तकनीकी सलाहकार ने बताया की इसकी मैपिंग में थोड़ी समस्या है , ऐसी स्थिति में लघु उद्योग भारती, इंडस्ट्रीयल इकाई के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंग की तरफ से ये प्रस्ताव दीया गया कि जब तक कैटेगोरिसेशन पूरी तरह से लागू करने योग्य नहीं हो जाता क्यों ना इस पर स्टे लगा कर पुराने तरीके से ही टेंडर प्रक्रिया चलने दी जाए।


लघु उद्योग भारती, इंडस्ट्रीयल इकाई के उपाध्याक्ष योगेश गुप्ता ने तपन कुमार, सीजीएम से अनुरोध किया कि यदि बीएसपी हम एमएसएमई के साथ समय समय पर चर्चा करती रहेगी तो दोनो की परेशानियाँ कम होंगी और कम समय में बेहतर कार्य कर सकेंगे। मनोहर शर्मा ने प्रदेश महामंत्री से महिला उद्यमियों के रजिस्ट्रेशन पर ध्यान देने का आग्रह किया। आशा है, यह प्रारंभिक बैठक, आने वाले समय में एम एस एम ई के लिए मील का पत्थर साबित होगी।


scroll to top