नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी दिनेश को थाना जांजगीर पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

IMG-20220523-WA0904.jpg


जांजगीर -चांपा। प्रकरण नाबालिक बालिका से सम्बंधित होने एवम् प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की अपहृता व अज्ञात आरोपी का सतत रूप से पता तलाश किया जा रहा था । अपहृता के कथन पश्चात मामले में धारा 366,376 भादवि 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर मे अपराघ क्रमांक 411/19 धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध । मामले में साईबर से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस की एक टीम तैयार कर गाजीपुर उत्तरप्रदेश रवाना किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा लगातार पीडि़ता एवं संदेही के तलाश में उतर प्रदेश में डेरा डालकर ईट भट्टा से बरामद करने में कामयाबी मिली। 22 मई 2022 को पीडि़ता एवं आरोपी दिनेश निवासी देवरहा थाना जांजगीर को जांजगीर थाना लेकर आए। आरोपी दिनेश निवासी देवरहा थाना जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय फास्ट ट्रेक कोर्ट जांजगीर में न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास,प्रधान आरक्षक मोहन साहू,म. आर.रेखा यादव का सराहानीय योगदान रहा।


scroll to top