हुनर भिलाई के मेगा फाइनल में संपन्न हुईं विभिन्न प्रतियोगितायें, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

CopyofIMG7.jpg


भिलाईनगर। हुनर भिलाई का मेगा फाइनल सेक्टर 1 बंगाली दुर्गा पूजा पंडाल में संपन्न हुआ डांस प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में आरव तिवारी प्रथम एवं अर्यना खान द्वितीय रही जूनियर वर्ग में अल्फिया खान प्रथम श्रेया पाठक एवं एस भव्या संयुक्त रूप से द्वितीय एवं संचिता को कोटा तृतीय रही सीनियर वर्ग में करिश्मा साहू प्रथम साबरी आलम एवं मुकेश साहू द्वितीय यामिनी साहू तृतीया रही नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक गण डॉक्टर राखी रॉय अनिल तांडी एवं जॉन थे रंगोली प्रतियोगिता में श्रेया बंसल अंजलि एवं नव्या जैन विजेता रहे पेंटिंग प्रतियोगिता में तनिष्ठा यादव सलोनी अग्रवाल पीटी ऊषा राठौर मीनाक्षी लक्ष्य वर्मा अनिका प्रसाद एवं दिव्या सोनी विजेता रहे कार्यक्रम के मध्य में डांस इंडिया डांस फेम ऋषिका सिंह एवं इंडिया गोट टैलेंट फेम अनन्या चौकसे ने स्पेशल प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश सर्वे आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई थे कार्यक्रम का संचालन प्रिया भौमिक ऋषि घोष स्मिता द्विवेदी एवं नम्रता सेन किया थ्री डी आई स्टूडियो के माजिद खान द्द्वारा मेगा फाइनल में समस्त प्रतिभागियों को निशुल्क फोटो एवं वीडियो प्रदान की गई प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई मेगा फाइनल में आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं निशी कांत मिश्रा द्वारा ग्रीन कॉरिडोर में सहायक दुर्ग पुलिस एवं कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोणा से मृत व्यक्तियों का दाह संस्कार करने वाले कर्मियों का स्वागत किया गयाइसकी जानकारी आयोजन समिति के वशिष्ठ नारायण मिश्रा एवं ललित मोहन द्वारा दी गई।


scroll to top