पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के द्वारा क्राईम मीटिंग लेकर एस.डी.ओ.पी. एवं थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत एवं अन्य लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु दिये निर्देश, आगामी सी.एम. भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं आसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया

IMG-20220523-WA0656.jpg


अवैध शराब, गांजा एवं जुआ सट्टा इत्यादि पर प्रभावी रोकथाम के साथ ही नियमित रूप से चेकिंग कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
थाना में उपस्थित फरियादियो से शालीनतापूर्वक व्यवहार कर उनके गुजारिश/आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जशपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा 23 मई 2022 को क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। नाबालिग बच्चों के गुम प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा कर उक्त बच्चों को दस्तयाबी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। एसटी/एससी प्रकरण में लंबित राहत राशि की जानकारी लेकर अविलंब निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी सी.एम. भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना/चौकी पहुंचे आवेदकों की रिपोर्ट धैर्यपूर्वक सुनने एवं उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। थाना/चौकी क्षेत्र के सक्रिय गुण्डा/बदमाशों पर लगाम रखने हेतु भी कड़ाई से निर्देश दिये गये। मीटिंग में प्रत्येक पेंडिंग अपराध की समीक्षा की गई तथा जल्द ही चालान पेश करने भी निर्देशित किया गया। मीटिंग में अवैध शराब एवं गांजा विक्रय पर अंकुश लगाने, थाना/चौकी परिसर को नियमित रूप से साफ-सफाई रखने एवं जप्त संपत्ति के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही,महिला सेल की शिकायतों का 7 दिवस में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया ।गस्त ,पेट्रोलिंग प्रभावी रूप से करने और रोड एक्सीडेंट में कमी लाने हेतु यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षात्मक उपाय करने निर्देशित किया गया।साप्ताहिक अवकाश सभी को नियमानुसार देने और अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के वेलफेयर हेतु ध्यान देने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया।


बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर, एसडीओपी बगीचा मो. अब्दुल अलिम खान, एसडीओपी पत्थलगांव मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।


scroll to top