शातिर नकबजन पुलिस के हत्थे चढ़ा… जेल से छूटते ही नकबजनी की घटना को दिया था अंजाम…. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई सुनिष्चित आरोपी की पहचान… 41 नग मोबाईल फोन व ऐसेसरीज कीमती करीब 7.50 लाख रूपये का हुआ बरामद…. एसीसीयू एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही

5.jpg


भिलाईनगर। रमेश कुमार क्षेतिजा पिता स्व. सुगनामल क्षेतिजा, निवासी उत्तर वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग ने 23 मई 2022 को थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 मई 2022 को पुरानी भिलाई जी ई रोड मस्जिद के सामने स्थित अपनी दुकान मोहन मोबाईल में रात में ताला बंद कर के अपने घर चला गया था। 22 मई 2022 के सुबह दुकान खोलने के लिये आया तो देखा कि दुकान के अन्दर से बिक्री हेतु रखे गये 41 नग मोबाईल फोन तथा अन्य मोबाईल ऐसेसरीज को कोई अज्ञात चोर छत का शीट हटाकर उपर से सीढी से निचे आकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अप. क्रं. 242/2022, धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त नकबजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा माल मुलजिम की शीघ्र पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग विश्वास चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम नसर सिदद्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना पुरानी भिलाई की एक संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया ।


टीम द्वारा घटना स्थल मोहन मोबाईल पहुँच कर घटना के संबंध में आवष्यक जानकारियाँ जुटाई गई दुकान के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा बाहर आने जाने के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप अज्ञात आरोपी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ क्षेत्र में विशेष सूत्रों को पतासाजी हेतु लगाया गया, जेल से रिहा हुये आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी तथा साथ ही साथ सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज का संदेहियों से मिलान किया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप दुकान से प्राप्त फुटेज का मिलान क्षेत्र के आदतन नकबजन जित्तु उर्फ जितेन्द्र बया से हो रहा था इसके संबंध में विशेष सूत्रों के माध्यम से पतासाजी करने पर पता चला कि जित्तु बया 02 या 03 मई को जेल से छूट कर आया है और क्षेत्र में घूमते हुये दिखाई दिया है।

फुटेज से संदेही की पहचान सुनिश्चित हो जाने से जितेन्द्र उर्फ जित्तू बया पिता पप्पी बया, उम्र 34 वर्ष, पता गैलेक्सी चैक के पास, पुरानी भिलाई को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर गुमराह कर रहा था किन्तु सतत् रूप से तथ्यात्मक पूछताछ करने पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को मोहन मोबाईल दुकान के छत पर चढ़कर सीढ़ी के टॉवर के शीट को तोड़कर नीचे सीढ़ी के जरिये दुकान में पहुँचकर 41 नग मोबाईल व अन्य मोबाईल ऐसेसरीज को चोरी कर बोरे में भर कर ले जाना जिसे अपने घर में छिपा कर रखना बताया। जिससे आरोपी जित्तू उर्फ जितेन्द्र बया की निशानदेही पर 41 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन व मोबाईल ऐसेसरीज जुमला कीमती करीब 7.50 लाख रूपये का जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ हरिचंद्र चौधरी, प्र.आर. राकेष सिंह, आरक्षक कृष्णा सिंह, एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक अरविन्द्र मिश्रा, सत्येन्द्र मढरिया, रिन्कू सोनी, एवन बन्छोर, अनिल सिंह, विजय शुक्ला की उल्लेखनीय भूमिका रही।


scroll to top