निदान 40 में 31 हजार से भी अधिक राजस्व वसूली… लिकेज से परेशान नागरिकों को देख आयुक्त आशीष ने कहा स्थाई समाधान करे… महापौर ने शिविर में उपलब्ध कराया गुमास्ता लाइसेंस

4-scaled.jpg

भिलाईनगर। अम्बेडकर स्कूल के आस पास क्षेत्र के नागरिकों ने पाइप लाइन लिकेज की समस्या को लेकर लंगूर मैदान शिविर स्थल पहुंचे। समस्याएं सुनने के बाद निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं महापौर शशि अशोक सिन्हा व एमआईसी ईश्वरी साहू और पार्षद सरिता देवांगन ने छोटे-छोटे व्यापारियों को गुमास्ता लाइसेंस वितरण किया।
कई ऐसे व्यापारी है जो गली कुचे में स्थाई रूप से दुकान संचालित कर रहे है। आयुक्त आशीष कुमार देवांगन ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जो लंबे समय से व्यवसाय कर रहे है और गुमास्ता लाइसेंस किसी कारणवश नहीं बनवाए है, उनका लाइसेंस शिविर स्थल पर तत्काल बनाया जाए। किसी तरह से उन पर जुर्माना न लगाया जाए। इसी निर्देश के बाद शिविर में गुमास्ता लाइसेंस बनाने व्यापारी पहुंच रहे है। मंगलवार को हुए शिविर में स्टेशन मरोदा क्षेत्र के व्यापारियों को गुमास्ता लाइसेंस वितरण किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, अनूप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, पार्षद विधि यादव उपस्थित थे।


पक्का आवास बनाने दिया आवेदन
घनी आबादी वाले श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र टंकी मरोदा, मरोदा कैंप व मौहारी भाठा में कई लोगों के पास पट्टा होने के बाद भी वे छप्पर में रहे है। सर्वे के दौरान उनका नाम छुट गया है। ऐसे लोगों से शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि उपलब्ध कराने आवेदन लिया जा रहा है। लंगूर मैदान शिविर स्थल पर रघुराम साहू, रमेश यादव, अनुसुईया देवांगन, अगराहिज यदु, बारो बाई ठाकुर, हेमलाल चंद्रवंशी ने आवास के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।


31617 रूपए की वसूली
घनी आबादी वाले क्षेत्र में कई ऐसे है जो संपत्तिकर जमा करने में रूची नहीं दिखा रहे है। राजस्व विभाग ऐसे लोगों की सूची तैयार कर निगम के खजाने में राशि जमा कराने प्रोत्साहित कर रही है। मंगलवार को 7 लोगों ने 31617 रूपए जमा भी किया वहीं 6 लोगों ने वर्षो से काबिज होने का दावा करते हुए पट्टा प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किया।
आवेदन पर एक नजर – शिविर वार्ड – टंकी मरोदा, मरोदा कैंप, मौहारी भाठा, प्राप्त आवेदन – 338, निराकृत – 62, प्रक्रियाधिन – 276.


scroll to top